- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के इस गांव की काटी बिजली, मचा हाहाकार
बलिया के इस गांव की काटी बिजली, मचा हाहाकार
Ballia News : उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायत नौरंगा को बिहार ने जोर का झटका दिया है। इससे करीब 25 हजार की आबादी परेशान है। अंधेरे में डूबी आबादी की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। पूरा मामला यूपी-बिहार के बीच विद्युत आपूर्ति को लेकर हुए समझौते से जुड़ा है। बिहार ने नौरंगा ग्राम पंचायत की बिजली काट दिया है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिल का भुगतान नहीं किया।
लेकिन आज तक किसी के पास न तो बिल आया न ही कोई कर्मचारी मीटर रीडिंग के लिए पहुंचा। उपभोक्ता मोबाइल पर आने वाले मैसेज के आधार पर बिजली का बिल जमा करते रहे। अब बिहार सरकार के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश के हिस्से की बिजली का कनेक्शन काट दिया। ग्रामीणों को बिहार सरकार के कर्मचारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बिजली का बिल नहीं जमा कर रही है। इस नाते बिहार सरकार बिजली के कनेक्शन काट रही है। वहीं, नौरंगा के ग्रामीणों का कहना है कि, हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार को बिजली बिल देते हैं। बावजूद हमाके कनेक्शन काट दिए गए।