बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल

Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार को दो पक्ष आमने सामने आ गया। खेत की जुताई दोनों पक्ष शुरू कर दिया, जिसे लेकर दोनों पक्षो में गाली गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पीआरवी वैन एवं पकड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के साथ ही दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया।

बीरा भाँटी गाँव निवासी सुजीत सिंह और लालबाबू सिंह के बीच काफी दिनों से खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को लालबाबू सिंह ट्रैक्टर लेकर विवादित खेत की जुताई करा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के सुजीत सिंह भी ट्रैक्टर लेकर उसी खेत पर पहुंचकर जुताई कराने लगे। इसको लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर थाने चली गयी। वही कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिली है। पुलिस कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़े - बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software