औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी, लिए छह नमूने

बलिया। नकली और एक्सपायरी दवाओं के बिक्री की शिकायत पर औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को रतसर बाजार में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो दवा की दुकानों से संदिग्ध छह दवाओं के नमूने लिए। इसके साथ ही तीन दवा की दुकानों का निरीक्षण भी किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में हड़कम्प की स्थित बनी रही। वही कई मेडिकल दुकानों के शटर गिर गए।

औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई नकली और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की शिकायत पर की गई है। इस दौरान नेशनल दवा केंद्र और न्यू मेडिसिन सेंटर से तीन-तीन दवाओं के नमूने टीम द्वारा लिया गया। इसके अलावा मुन्ना मेडिकल स्टोर, न्यू दवा संगम व नेशनल मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। वही सभी दुकानों के कागजातों, दवाओं की खरीद- बिक्री, स्टॉक रजिस्टर आदि कागजातों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ हीदवाओं को स्टॉक व खरीद पर्चा से से मिलान किया गया। उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दवा के दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा हर हाल में लगवा ले, ताकि समय पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। इस मौके पर टीम में वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software