बलिया में कटान स्थल का डीएम ने लिया जायजा, दिए जरुरी दिशा-निर्देश

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बांसडीह तहसील क्षेत्र के भोजपुरवा में कटान स्थल के निरीक्षण किया। उन्होंने कटान पीड़ितों से बातचीत करने के बाद बाढ़ खंड क्व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कटान के लिहाज से लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने का निर्देश एसडीएम-तहसीलदार व लेखपाल को दिया।

कहा कि जिनके घर नहीं है या जिनके यहां पानी आ गया है, उन्हें बाढ़ शरणालय में सुरक्षित ले जाएं। डीएम सबसे पहले नदी किनारे पहुँचे और नदी के रूख का जायजा लिया। इसके बाद तटवर्ती लोगों से बातचीत किया। मौके पर मौजूद लेखपाल से पूछताछ कर कटान प्रभावित जमीन के बारे में जानकारी ली। कहा कि हमेशा हर स्थिति पर नजर बनाए रखें। बाढ़ खंड के अभियंताओं को निर्देश दिया कि बंधे पर लगातार निगरानी रखें।

यह भी पढ़े - बलिया में अभी-अभी भीषण Road Accident, युवक की मौत ; साथी गंभीर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software