बलिया में डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, पुलिस-राजस्व विभाग को दिए निस्तारण के निर्देश

Ballia news: बलिया में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बांसडीह कोतवाली में थाना दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं.

Ballia news: बलिया में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बांसडीह कोतवाली में थाना दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुल 9 मामले आए। चूंकि सभी मामले राजस्व से संबंधित हैं, इसलिए सभी मामलों को निपटाने के लिए राजस्व और पुलिस की एक संयुक्त टीम भेजी गई थी।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने उपस्थित राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस विभाग की टीम को निर्देश दिये कि राजस्व के मामले में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना कर ही मामले का निस्तारण करे.

यह भी पढ़े - बलिया : परिषदीय विद्यालय के पूर्व छात्राओं द्वारा स्टेट चैम्पियनों का अनूठा सम्मान

साथ ही कहा कि मामले का निपटारा करते समय दोनों पक्षों को जरूर सुना जाना चाहिए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एक ही काम के लिए बार-बार लोगों को दौड़ाया न जाए। कृपया इनके मामले का जल्द से जल्द निस्तारण करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, सीईओ सहित अन्य मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software