बर्थडे पार्टी में माईक लगा रहे डीजे संचालक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत

रेवती,बलिया: बर्थडे पार्टी में माईक लगा रहे छेड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय डीजे संचालक भईया लाल उर्फ बाघ की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। 

रेवती नगर के वार्ड नंबर तीन निवासी बिहारी शाह के घर  किसी बच्चे के आयोजित बर्थडे पार्टी में भईया लाल माईक लगा रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत स्पर्शाघात से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुंचे थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया। मृतक तीन भाईयों व दो बहनों बालूलाल ,सचिन ,अन्नु नीशु में दूसरे नंबर यानी माझिल था। घटना के बाद उसकी माता तेतरी देवी व बहनों का रोते रोते बुरा हाल है।

यह भी पढ़े - बलिया में ई-रिक्शा पलटने से वृद्घ की मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software