बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 

बलिया : पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के साथ शुक्रवार की देर शाम पुलिस लाइन बलिया सभागार में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

डीआईजी ने जनपद में माफियाओं व सूदखोरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई, थानों व कार्यालयों में अपनी समस्या लेकर आये जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने का निर्देश मातहतों को दिया। कहा कि जनता के प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण सुनिश्चित करे। वहीं, जनपद के समस्त थानों एवं कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय, इसमें लापरवाही ठीक नहीं। महिला सम्बन्धित अपराध की रोकथाम व तत्काल कार्यवाही को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

यह भी पढ़े - Lucknow Lohia Institute: बच्ची की उखड़ती रहीं सांसें, डॉक्टर मनाते रहे Birthday, परिजनों ने किया हंगामा

पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही करने का निर्देश डीआईजी ने दिया। कहा कि ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो, उन अपराधियों द्वारा अपराध में अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की व जप्तीकरण की कार्यवाही की जाय। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software