बलिया : स्कूल के खेल मैदान में दौड़ रहे युवक पर जानलेवा हमला, दो मनबढ़ों पर मुकदमा

बैरिया, बलिया : सेना में भर्ती की तैयारी के लिए बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान में दौड़ने आये दो युवाओं ने तीसरे युवक को लोहे के रॉड व हॉकी डंडे से मार-पीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव में एक अन्य युवक को भी चोट लग गयी। आरोप है कि बुरी तरह पिटाई से युवक अचेत हो गया तो हमलावर उसकी बाइक और मोबाइल फोन उठा ले गए।

बैरिया निवासी अभिषेक कुमार वर्मा बैरिया इंटर कालेज के मैदान में दौड़ रहे थे। दौड़ने के बाद अपने मित्र भानु प्रताप सिंह के साथ बाइक से घर जाने को निकले, तभी लीला छपरा (सोनबरसा) निवासी मोहित यादव व ब्रजेश यादव रॉड व डंडे से अचानक उस पर हमला बोल दिये। बुरी तरह पिटाई से अभिषेक जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। बीचबचाव में भानु प्रताप सिंह निवासी बैरिया को भी चोटे आयी।

यह भी पढ़े - बलिया : पकड़ा गया शादीशुदा युवती को भगाने का आरोपी किशोर

घायल अभिषेक को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अभिषेक का इलाज चल रहा है। इधर, घायल अभिषेक के पिता भृगुनाथ मौर्य (निवासी बैरिया) की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने धारा 308, 323, 504, 506 का मामला दर्ज किया है।

अभिषेक मौर्य व मोहित यादव तथा ब्रजेश यादव के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। बाइक व मोबाइल उठा ले जाने का आरोप गलत है। पुलिस घटना स्थल से ही बाइक बरामद की है। मोबाइल की खोजबीन की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कठोरतम कारवाई की जाएगी।                        धर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बैरिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software