- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में पेड़ पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, 18 जून को हुई थी लव मैरिज
बलिया में पेड़ पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, 18 जून को हुई थी लव मैरिज
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरडरिया गांव स्थित एक फुलवारी में नवविवाहिता का शव शीशम के पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतका के माता-पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि सपना और अमित के बीच प्रेम प्रपंच चलने के बाद 18 जून को क्षेत्र के प्रसिद्ध पचरूखा देवी मन्दिर में शादी हुई थी, जहां दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।बकायदा स्टाम्प पर लिखकर शादी हुई थी। शादी के बाद सपना अमित के घर चली आयी। इस बीच अमित के पिता प्रेम चन्द चौहान ने एक जुलाई को सहतवार थाने में बहू सपना के गायब होने की सूचना दिया कि 30 जून को मेरी बहू सपना घर से गायब हो गयी है।
पुलिस गुमशुदगी पंजीकृत कर सपना को ढूंढ़ने के प्रयास में जुट गयी। गुरुवार को गुमशुदा नवविवाहिता का शव गाँव के बाहर स्थित बगीचे में दुपट्टे से शीशम के पेड़ पर लटके होने शव की सूचना पर पुलिस, फारेन्सिक टीम, मजिस्ट्रेट बांसडीह, सीओ बाँसडीह और उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतका के मां-बाप व घर के लोगों द्वारा बताया गया कि यह मेरी लड़की सपना चौहान है, जो अपने ससुराल से 30 जून से गायब थी।
नियमानुसार वीडियोग्राफी करते हुए घटना स्थल को पीले टेप से संरक्षित करते महिला आरक्षी के सहयोग से शव को उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। फारेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम किटबैग में शव को रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। सीओ ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।