बलिया के 15 स्कूलों पर मंडराया खतरा, देखें लिस्ट

Ballia News : माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर जिओ लोकेशन अपडेट नहीं करने वाले 15 विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण व कोड लाॅक करने की संस्तुति जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेजे पत्र में डीआईओएस ने लिखा है कि परिषद के निर्देश के क्रम में एपीके युक्त मोबाइल एप पर विद्यालय की फोटो के साथ विद्यालय परिसर से जिओ लोकेशन अपडेट करने के लिए बार-बार निर्देश के बाद भी 15 वित्तविहीन स्कूलों ने अपडेशन कार्य नहीं किया। 

इन विद्यालयों में एमएएसपीएच एसएससी बालीपुर चैनपुर, महाराजी देवी एसएसएस नगरा, सीएसबीएचएसएस कुशहा रसीदपुर, शांति बालिका शिक्षा निकेतन जाम, पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सतनीसराय, एसएनएम गर्ल्स इंटर कालेज कोटवां नारायनपुर, आरडीबीएचएसएसटी नगर टोला फकरू राय, डॉ राम मनोहर लोहिया कौशल्या सरस्वती देवी गर्ल्स हाईस्कूल शाहपुर, आरएनएचएसएस मझौवा जजौली, चौधरी राम सारीख देवेंद्र इंटर कॉलेज महरी, एसआरजे उमावि सीयर बेल्थरारोड, संत जेआर उच्च माध्यमिक विद्यालय डफलपुरा पतोई, बाबू नाथाराम प्रजापति एचएसएस बीबीपुर महरी, सूर्यभान इंटर कॉलेज भीटहा गोपालपुर क्रीड़ीहरापुर व एसएसपीजी बालिका विद्यालय टीकादेवरी नगपुरा शामिल है। 

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़: पत्नी की हत्या के दोषी को उम्रकैद, अर्थदण्ड

राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को संबंधित विद्यालयों पर भेज कर विद्यालयों का फोटोयुक्त जियो लोकेशन अपडेट करने का प्रयास किया गया लेकिन यह विद्यालय अनवरत बंद पाए गए तथा संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की अनुपलब्धता रही जिससे कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका। इन विद्यालयों में परिषद की वेबसाइट पर कक्षा 9 व 11 में एक भी छात्र का नामांकन नहीं कराया गया है। ऐसी ऐसी स्थिति में माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिनियम में दिए गए व्यवस्थाओं का अनुसार उपरोक्त 15 विद्यालयों के विरुद्ध बार-बार निर्देशों की अवहेलना करना, छात्र नामांकन शून्य होने व मान्यता के शर्तों की अवहेलना के दृष्टिगत मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने की संस्कृति प्रदान की जाती है। वेबसाइट पर उपरोक्त विद्यालय कोड को लॉक करने की संस्तुति की जाती है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software