बलिया में दुर्गा जी की मूर्ति मिलने की सूचना पर जुटी भीड़, पुलिस तैनात

बलिया: जिले के रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी जीतन गोंड के आंगन में स्थित नीम के पेड़ के नीचे दुर्गा माता की मूर्ति मिलने की सूचना मिली है.

बलिया: जिले के रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी जीतन गोंड के आंगन में स्थित नीम के पेड़ के नीचे दुर्गा माता की मूर्ति मिलने की सूचना मिली है. जिसे देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से लोगों का समूह उत्सुकता से एकत्र हुआ।

भीड़ का दबाव देख उक्त परिवार के लोगों ने अपना दरवाजा बंद कर लिया. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गयी. नगर रेवती के वार्ड नंबर 6 में बीज गोदाम के पास जीतन गोंड का मकान है।

यह भी पढ़े - बलिया के बाढ़ पीड़ितों के प्रति बड़ी संवेदनशील है निर्भय नारायण सिंह, पढ़ें दिल को छू लेने वाली स्टोरी

जितेन की बहू कुसुम ने जमीन में दबी हुई दुर्गा जी की मूर्ति दिखाते हुए बताया कि सुबह अचानक नीम के पेड़ के नीचे से दुर्गा जी की छोटी सी मूर्ति निकली. कुसुम ने नीम के पेड़ की जड़ से थोड़ा ऊपर उभरी हुई एक गांठ दिखाई और बताया कि उस गांठ में दुर्गा जी की आकृति दिखाई दे रही है। यह खबर फैलते ही जीतन के यहां महिलाओं व युवक-युवतियों की भारी भीड़ जुटने लगी.

भीड़ के दबाव में दरवाजा बंद कर लिया

भीड़ के लगातार दबाव से तंग आकर परिजनों ने बाद में दरवाजा बंद कर लिया. एसआई प्रभाकर मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उक्त स्थल पर दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. बताया कि शनिवार को किसी समय मिट्टी इधर-उधर खिसकने से जमीन में दबी मूर्ति दिखाई देने लगी। इसी कारण उस परिवार के लोगों में दुर्गा जी के प्रकट होने की चर्चा होने लगी, जिस पर वहां भीड़ जमा हो गई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software