बलिया में करंट लगने से गाय की मौत, लोगों ने पावर प्लांट में लगाया ताला

बलिया: जिले के रेवती नगर में एक निजी संस्था द्वारा संचालित सौर ऊर्जा प्लांट में करंट की चपेट में आने से वार्ड 2 निवासी भरत चौहान की गाय की मौत हो गयी.

बलिया: जिले के रेवती नगर में एक निजी संस्था द्वारा संचालित सौर ऊर्जा प्लांट में करंट की चपेट में आने से वार्ड 2 निवासी भरत चौहान की गाय की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने शहर के हस्क पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय प्लांट के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.

कंपनी के एचआर द्वारा ताला लगाने के बाद मुआवजा दिये जाने का लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने ताला खोला. मंगलवार की सुबह भरत चौहान ने घर के सामने नाद पर गाय बांध दी. इसी दौरान हस्क पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित तार नाद के पास लगे पोल से सट गया। इससे पोल में करंट उतर आया। करंट से गाय की मौत हो गई। गाय के मालिक ने बताया कि गाय की कीमत 60 से 65 हजार रुपये थी.

यह भी पढ़े - Ballia News : क्षत-विक्षत लाश मिलने से मचा हड़कम्प, पास में पड़ा था दुपट्टा और सैंडल, नहीं हो सकीं शिनाख्त

भाजपा के जिला मंत्री व नगर पार्षद भोला ओझा के नेतृत्व में भरत चौहान, सविता देवी, मुन्नू कुंवर, बच्चा लाल चौहान, योगेन्द्र चौहान, संजय चौहान चौहान आदि ने प्लांट के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. ताला लगाने की सूचना के बाद संबंधित कंपनी के एचआर निशांत गुंजन ने पीड़ित सहित भोला ओझा से संपर्क किया और तीन जुलाई को उचित मुआवजा देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने ताला खोला.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software