बलिया में अधिकारियों और शिक्षकों संग बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सिकन्दरपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत बीआरसी सिकंदरपुर से खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व विधायक संजय यादव, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमा, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा, वीडियो नवानगर तथा खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात पूर्व विधायक संजय यादव ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया।

यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर नगरा मोड़, हॉस्पिटल रोड, चौक बाजार, बस स्टेशन चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान विद्यालय के बच्चे अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर देशभक्ति नारे लगाते तथा राष्ट्रीय गीत गाते चल रहे थे। जगह-जगह नगर वासियों द्वारा  पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद कुमार राय, प्रधानाध्यापक अभिलाष मिश्रा,अशोक यादव, अमित मिश्रा, अमरनाथ यादव, सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

वही गांधी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक संजय यादव, प्रबंधक अरविंद कुमार राय, चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान ज्ञान प्रकाश राय, अजय कुमार राय, शशिकांत कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, निर्भय नारायण राय सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software