- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में अधिकारियों और शिक्षकों संग बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
बलिया में अधिकारियों और शिक्षकों संग बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
सिकन्दरपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत बीआरसी सिकंदरपुर से खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व विधायक संजय यादव, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमा, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा, वीडियो नवानगर तथा खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात पूर्व विधायक संजय यादव ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया।
वही गांधी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक संजय यादव, प्रबंधक अरविंद कुमार राय, चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान ज्ञान प्रकाश राय, अजय कुमार राय, शशिकांत कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, निर्भय नारायण राय सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।