मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार को बलिया के जिला मुख्यालय में भाजपा के नगर निगम प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया में महर्षि भृगु, शहीद मंगल पांडेय, सेनानी चित्तू पांडेय व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरती को नमन करते हुए चुनावी जनसभा की शुरुआत की. 'बलिया में घर बा ता कौन बात के डर बा...' कहकर सीएम योगी स्थानीय निकाय चुनाव में स्थानीय लोगों की मदद करते नजर आए. कहा कि वर्ष 2017 के पूर्व बलिया के विकास को जानबूझकर बाधित किया जा रहा था। अब बलिया ब्याज समेत अपना खर्च वसूल रहा है। सीएम ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधा। बताया जाता है कि पहले युवाओं के हाथों में कट्टे दिए जाते थे, अब युवाओं की प्रतिभा को देखकर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है.

बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले देश को शक की निगाह से देखा जाता था, लेकिन अब दुनिया में भारत को लेकर धारणा बदली है. आज दुनिया के लोगों को विश्वास हो गया है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकटमोचक के रूप में उनका मार्गदर्शन करें तो उनकी समस्याएं दूर हो जाएंगी। उन्होंने दावा किया है कि आज भारत बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार को बलिया के जिला मुख्यालय में भाजपा के नगर निगम प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश को शक की नजर से देखा जाता था और अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था. दुनिया के अंदर भारत को लेकर धारणा बदली है। आज दुनिया के लोगों को विश्वास हो गया है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकटमोचक के रूप में उनका मार्गदर्शन करें तो उनकी समस्याएं दूर हो जाएंगी। भारत बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है।

यह भी पढ़े - बलिया : उप जिलाधिकारियों की जांच में खुली इस विभाग की पोल, अफसर से लेकर चपरासी तक मिले गैरहाजिर ; DM ने लिया बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि वर्ष 2017 के पहले तुष्टीकरण की राजनीति होती थी और अब हर नागरिक के सशक्तिकरण का काम हो रहा है. अब त्योहारों पर कोई झंझट नहीं है। उपद्रव की जगह अब उत्सव ने ले ली है। शहरी क्षेत्र में परिवर्तन की बयार बह रही है। 2017 से पहले शहरी क्षेत्र कूड़े के ढेर और कत्लखाने की जगह हुआ करते थे. आज यह एक सुरक्षित शहर और एक स्मार्ट शहर बन गया है। उन्होंने बलिया के क्रांतिकारी इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि बलिया को इसकी कीमत निडरता, सादगी और क्रांतिकारी विचारों के कारण चुकानी पड़ी है. अब बलिया ब्याज समेत अपनी लागत वसूल रहा है। योगी आदित्यनाथ ने हृदय से प्रार्थना कर अपने भाषण की शुरुआत की। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा दयालू, सांसद त्रय वीरेंद्र सिंह मस्त, रवींद्र कुशवाहा और नीरज शेखर, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे.

सलाखों के पीछे होंगे पूर्व मंत्री!

सीएम योगी से पहले परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. कहा कि जो विकास 75 साल में नहीं हुआ वह योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच साल में कर दिया। महर्षि भृगु कॉरिडोर हो या सड़कों का निर्माण, सब कुछ तेज गति से चल रहा है। बलिया में कई सालों बाद ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी. मैं बलिया में हुए सीवरेज घोटाले की जांच सपा सरकार में करवा रहा हूं। सलाखों के पीछे होंगे पूर्व मंत्री

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

हरदोई: भाभी के साथ घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव, महिला भी लापता हरदोई: भाभी के साथ घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव, महिला भी लापता
हरदोई। उन्नाव जिले के रहने वाले युवक का शव हरदोई के मल्लावां क्षेत्र स्थित खेत में मिला है। शव के...
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software