बलिया में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णछपरा गांव के सामने एनएच 31 पर राघव सिंह के डेरा के पास बुधवार को हुए मारपीट के मामले में कर्ण छपरा निवासी संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 308, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मारपीट में कर्ण छपरा के दो लोग रितु राज सिंह व देवेश सिंह घायल हो गए थे। इस प्रकरण में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, अभय सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी चांदपुर थाना बैरिया, प्रभंजन प्रताप सिंह रामनगर, धनन्जय सिंह धतुरी टोला थाना दोकटी व विद्याभूषण सिंह चांदपुर बैरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

यह भी पढ़े - बदायूं: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, सात पर रिपोर्ट दर्ज

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कर्ण छपरा गांव के सामने राघव सिंह के डेरा के पास बुधवार को कर्ण छपरा गांव के दो युवकों के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में उनके समर्थकों द्वारा गाली गलौज करने और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोप है कि भारतीय सेना के जवान ऋतुराज सिंह (25) व देवेश सिंह (30) निवासी कर्ण छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक पिकअप द्वारा गलत तरीके से पास लेकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर युवकों ने इस तरह गाड़ी चलाने पर आपत्ति जताई। पिकअप के रोकने से उसके पीछे आ रहे कई वाहन सड़क पर रुक गए। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

आरोप है कि उसी समय पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने काफिले के साथ जा रहे थे। जाम होने पर आपत्ति जताई और इसको लेकर दोनों युवकों के साथ कहा सुनी और मारपीट हो गई। इससे दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद पूर्व विधायक अपने काफिले के साथ वहां से निकल गए। दूसरी तरफ इस घटना के बाद आक्रोशित गांव के युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। इससे कुछ देर के लिए यातायात ठप्प हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण सिंह ने जाम करने वालो व घायलो को समझाकर जाम समाप्त कराया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि ऋतुराज सिंह के सिर में गंभीर चोट है। सर फट गया है, आठ टांके लगे हैं। वहीं देवेश सिंह को भी काफी छोटे आई हैं। 


कर्ण छपरा के दो युवक एक पिकअप चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। मैंने मना किया तो मेरे साथ उलझने की कोशिश किये। हमारे समर्थको ने  इसका परिवाद किया, और उनके साथ हाथापाई हुई। किंतु मैंने समझा बूझकर मामले को शांत कर दिया। मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।

सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बैरिया

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software