- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलिया में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बैरिया, बलिया : सात जून की रात संविदा लाइनमैन संजय वर्मा (निवासी बैजनाथ छपरा) की सड़क दुर्घटना में मौत तथा राजेश शर्मा (निवासी रानीगंज) के घायल होने के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जाम लगाने व विद्युत उप केन्द्र बैरिया में ताला बंद करने तथा लोगों को बवाल के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने 20 नामजद सहित 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि 7 जून को दिघार पावर हाउस पर फाल्ट ठीक करने के लिए अवर अभियंता मनोज वर्मा के मौखिक आदेश पर मोटरसाइकिल से सात अन्य लाईनमैनों के साथ संजय वर्मा जा रहे थे। दया छपरा स्थित गंजवहा बाबा स्थान के पास पिकअप के धक्के से संजय वर्मा की मौत हो गई। वहीं, राजेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बवाल हुआ था। रात में ही राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम किया गया था। सुबह विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर तालाबंदी कर मुआवजा सहित मृतक के परिजनों को अन्य सहायता की मांग व विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्युत उपकेंद्र पर सैकड़ो लोग उपस्थित होकर तालाबंदी किये थे।