बलिया में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बैरिया, बलिया : सात जून की रात संविदा लाइनमैन संजय वर्मा (निवासी बैजनाथ छपरा) की सड़क दुर्घटना में मौत तथा राजेश शर्मा (निवासी रानीगंज) के घायल होने के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जाम लगाने व विद्युत उप केन्द्र बैरिया में ताला बंद करने तथा लोगों को बवाल के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने 20 नामजद सहित 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मंटन वर्मा, पंकज वर्मा, मनोज पांडे, विक्रांत, मनजीत वर्मा, विक्की साहु सहित 20 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम किट लगे शव को अस्पताल से उठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम करने, फिर उस शव को उठाकर विद्युत उपकेंद्र बैरिया लाकर रखने, लोगों को बवाल के लिए उकसाने, भीड़ जुटा कर भड़काने सहित कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े - Lucknow News : पुलिस की पिटाई से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की

उल्लेखनीय है कि 7 जून को दिघार पावर हाउस पर फाल्ट ठीक करने के लिए अवर अभियंता मनोज वर्मा के मौखिक आदेश पर मोटरसाइकिल से सात अन्य लाईनमैनों के साथ संजय वर्मा जा रहे थे। दया छपरा स्थित गंजवहा बाबा स्थान के पास पिकअप के धक्के से संजय वर्मा की मौत हो गई। वहीं, राजेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बवाल हुआ था। रात में ही राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम किया गया था। सुबह विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर तालाबंदी कर मुआवजा सहित मृतक के परिजनों को अन्य सहायता की मांग व विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्युत उपकेंद्र पर सैकड़ो लोग उपस्थित होकर तालाबंदी किये थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software