बलिया में ऐसी जालसाजी... दो लोगों के खिलाफ मुकदमा

बलिया : कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग कर एक ही जमीन दो लोगों को बेचने के मामले में फेफना थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है।

आराजीमाफी सागरपाली निवासी अजय कन्नौजिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी तैनाती भारतीय सेना के एएपी में श्रीनगर में है। पकड़ी निवासी बबलू से सड़क किनारे कोई जमीन दिलवाने को कहा। उसके जरिए ग्राम नसीराबाद के सत्येंन्द्र पाण्डेय से एनएच 31 से सटी जमीन का सौदा तय हुआ। सत्येन्द्र ने दस लाख रुपए में तीन डिसमिल जमीन वर्ष 2021 में विक्रय कर दिया।

यह भी पढ़े - किसी के साथ भी नहीं होने देंगे अन्याय : सीएम योगी

अजय के अनुसार नामातंरण नहीं होने पर तहसील में पता चला कि उसी जमीन को सत्येन्द्र ने नसीराबाद निवासी पार्वती को भी बेची है। यही नहीं, सरकारी अभिलेखों से जानकारी मिली कि जमीन आबादी व सड़क से काफी दूर है। अजय के अनुसार सत्येन्द्र से पैसे वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। इसकी सूचना फेफना पुलिस के साथ ही एसपी को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नसीराबाद निवासी सत्येन्द्र पांडे व पकड़ी निवासी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software