- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : बलिया में केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक समेत तीन पर मुकदमा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : बलिया में केन्द्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक समेत तीन पर मुकदमा
Ballia News : पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहिन व शुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत नकल माफियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर थाना पुलिस बालखण्डी नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसोटार के केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य गिरीश राय, अध्यापक धर्मेन्द्र प्रसाद शर्मा कक्ष निरीक्षक व सहायक अध्यापक राधेश्याम के खिलाफ धारा 7/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सचल दल प्रभारी राजेश कुमार यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया टीम की तहरीर पर की है।
गुरूवार को यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा केन्द्र संख्या 1145 बालखण्डी नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसोटार का निरीक्षण करने सचल दल प्रभारी राजेश कुमार यादव (सह जिला विद्यालय निरीक्षक) पहुंचे थे। परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर एक समान मिला। इसमें हिन्दी के अध्यापक धर्मेन्द्र प्रसाद शर्मा कक्ष निरीक्षक, सहायक अध्यापक राधेश्याम व केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य गिरीश राय की संलिप्तता पाये जाने पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने सिकन्दरपुर थाने में धारा 7/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी है।