बलिया एसपी ऑफिस में हंगामा करने वाले 104 लोगों पर मुकदमा, 44 गिरफ्तार ; BMW गाड़ी सीज

Ballia News : बलिया पुलिस ऑफिस प्रांगण और उसके बाहर सड़क पर हंगामा करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने 104 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें 44 नामजद को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि 60 अज्ञात की पड़ताल चल रही है।

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि, सोमवार को 100 से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस ऑफिस प्रांगण और उसके बाहर हंगामा कर न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की किया। मामले में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 44 नामजद को मौके से गिरफ्तार किया गया है। 60 अज्ञात हैं।

यह भी पढ़े - बहराइच हिंसा: बुलडोजर की कार्रवाई से पहले खुद तोड़ने लगे मकान, लोग बोले- जो भी समान बच जाए

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह लोग सुनियोजित ढंग से जनपद वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बलिया आए और सुनियोजित ढंग से हंगामा किया। इसमें प्रमुख रूप से आदित्य राजभर और रवि राजभर व अन्य लोग हैं, जिन्होंने गाड़ियां व बाउंसर तथा प्राइवेट गनर हायर किये हैं। प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software