- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल समेत चार के खिलाफ मुकदमा
बलिया में पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल समेत चार के खिलाफ मुकदमा
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना पुलिस ने चांदपुर निवासी अन्नू मौर्या पुत्री संजय मौर्य समेत दर्जनों लोगों की तहरीर पर अन्नपूर्णा पैरा मेडिकल कालेज चांदपुर चरजपूरा के प्रबंधक, प्राचार्य और लिपिक सहित चार लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रबंधक गुप्तेश्वर नाथ पांडेय, तत्कालीन प्राचार्य अजय पांडेय, वर्तमान प्राचार्य सुदर्शन यादव व लिपिक आनंद कुमार तिवारी से संपर्क कर मान्यता फर्जी होने पर फीस वापसी की मांग की गई तो इन लोगों ने जान से मारने, मुकदमा में फंसाने के साथ गाली गलौज कर हम लोगों को खदेड़ दिया। इस संदर्भ में एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रबंधक सहित चार लोगो के खिलाफ गिरोह बनाकर धोखाधड़ी सहित कई सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। विवेचना इंस्पेक्टर अशोक दत्त त्रिपाठी कर रहे है। शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।