इस स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कर भाजपा विधायक ने किया दावा, बलिया को जल्द मिलेगी पटना की ट्रेन

Ballia News : रेलवे स्टेशन सहतवार पर छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को किया। विधायक ने पहली बार ट्रेन के दो मिनट रूकने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के ठहराव से सहतवार क्षेत्र के लोगों को वाराणसी आवागमन में सुविधा मिलेगी।            

विधायक केतकी सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार आमलोगों की सुविधा व विकास के लिए बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। सांसद रविन्दर कुशवाहा के प्रयास से सहतवार में ट्रेन नवम्बर 15111 अप व डाउन में सहतवार स्टेशन पर दो मिनट ठहराव की स्वीकृति मिली है। ट्रेन के रूकने से सहतवार, रेवती, बांसडीह आदि क्षेत्र के बड़े इलाके को वाराणसी आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े - Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा

उन्होंने कहा कि बलिया से पटना के लिए भी शीघ्र ही एक ट्रेन शुरू होंगी, जिसका ठहराव भी सहतवार में होगा। विधायक ने आमलोगों से अपील किया अधिक से अधिक टिकट जरूर खरीदें, जिससे अन्य ट्रेन के ठहराव के लिए प्रयास आसान होगा। विधायक ने ट्रेन के दोनों ड्राइवर को माला पहनाकर स्वागत किया। इंटरसिटी ट्रेन अप में सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर सहतवार में आयेंगी। डाऊन में ट्रेन रात में दस बजकर आठ मिनट पर सहतवार पंहुचेगी। इस मौके पर समाजसेवी अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, प्रतुल ओझा, गुड्डू सिंह, स्टेशन मास्टर नवल किशोर, रंजन सिंह, सुनील प्रताप शैलू आदि थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software