टूटी उम्मीदें : बलिया के शिक्षक नेता ने अंतरिम बजट को बताया कारपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने वाला

Ballia News : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने 2024 के अंतरिम बजट को कारपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने वाला बजट बताया है। कहा कि सरकार के इस बजट से मध्यम वर्ग टैक्स पेयर्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं देने के कारण मध्यम वर्ग के टैक्स पेयर्स को झटका लगा है। जबकि कॉर्पोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए पुरानी इकाइयों के टैक्स को 30% से घटाकर 22% कर दिया गया है। साथ ही नई उत्पादन इकाइयों के लिए कॉरपोरेट टैक्स केवल 15% ही रखा गया है।

पर्सनल फाइनेंस को लेकर कई तरह की उम्मीदें थी जिसको झटका लगा है महंगाई से जूझ रहे मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग को GST में छूट सहित टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद को निराशा हाथ लगी है इस बजट में आत्मनिर्भरता के बुनियाद पर विकसित भारत के संकल्प का दिवा स्वप्न बुना गया है। अमृतकाल के इस बजट से बेरोजगारों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। डॉ चौबे ने इस बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बजट को साहित्यिक बजट की संज्ञा दी जा सकती है इसमें महिला, युवा, गरीब, बेरोजगार, किसान, और कर्मचारी ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़े - बाबू मैनेजर सिंह मैराथन में चमका जम्मू-काश्मीर का रबी, रैंकरों को पुरस्कृत प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software