बलिया में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 बड़े बकायादारों का कटा कनेक्शन ; मचा हड़कम्प

Ballia News : अवैध कनेक्शन और बिजली बिल बकायाधारियों के खिलाफ विभाग ने नकेल कसान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को विद्युत उपकेन्द्र रतसर के अवर अभियन्ता कैलाश साव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत हरिपुर और खड़सरा में गहन चेकिंग अभियान चलाया।

इससे अवैध कनेक्शनधारियों में अफ़रा-तफ़री मच गई। इस दौरान टीम ने 50 बड़े बकाएदारों का विद्युत विच्छेदन किया। वहीं 10 बकायेदारों से बकाया मूलधन राशि का 50 प्रतिशत जमा करते हुए 40 हजार रुपए की राजस्व वसूली की। इस दौरान 100 से अधिक घरों की बिजली चेकिंग की गई।

यह भी पढ़े - बलिया : रसोईयों के लिए राहत भरी खबर, खाते में पहुंचा अगस्त तक का मानदेय

अवर अभियंता कैलाश साव ने बताया कि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके बाद भी यदि किसी के घर में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन या ओवरलोड पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान धर्मेंद्र रावत, ददन राम,  प्रभाकर तिवारी, हृदय यादव, अवधेश यादव, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, बच्चा लाल और जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software