बेल्थरा रोड: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, पहचान में जुटी पुलिस

बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

बलिया: उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक पर 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक किशोर का शव मिला. गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली दादर एक्सप्रेस से कटौती की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका। 

यह भी पढ़े - बलिया में विवाहिता की तहरीर चार नामजद, बड़ी संगीन हैं आरोप

जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया. उभांव थानेदार राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि युवती के पास मिले बैग में कोई आईडी आदि नहीं मिला। ऐसे में उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी. हालांकि बैग में एक लिफाफे में दवा की सीसी मिली। जिस पर अत्यधिक घबराहट की स्थिति में उसे ले जाने की बात लिखी है। पुलिस लड़की से पूछताछ में जुटी हुई है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software