नवीन पाठ्य पुस्तकों के साथ समझ बना रहे हैं बलिया के बेसिक शिक्षक 

बलिया : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परिकल्पना को साकार करने के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रशिक्षण के अंतर्गत नगर शिक्षा क्षेत्र बलिया के नगर संसाधन केंद्र पर एफ एल एन 3 का प्रशिक्षण बुधवार को प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण को प्रभावी बनाए जाने के दृष्टिगत शिक्षकों को एनसीईआरटी तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गई कक्षा एक तथा दो की नवीन पाठ्य पुस्तकों के साथ समझ बनाए जाने की दृष्टिगत इस प्रशिक्षण को आयोजित किया जा रहा है।

Ballia News

यह भी पढ़े - अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद

 

प्रशिक्षण में शिक्षकों को मार्गदर्शित करते हुए ए आर पी डॉक्टर शशि भूषण मिश्र द्वारा बताया गया कि बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं और और इस परिवर्तन के समय में उनकी समझ को नवीन पाठ्य पुस्तकों के साथ विकसित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर द्वारा शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया तथा तकनीक से जोड़ने के लिए आह्वान किया गया। डॉक्टर भवतोष कुमार पांडे द्वारा विज्ञान की आम जीवन में उपयोगिता तथा बच्चों का उससे परिचित होना समझाया गया। राम रतन सिंह यादव द्वारा बच्चों के अंदर भाषा की समझ तथा मातृभाषा और पुस्तक की भाषा का आपसी सामंजस्य  स्थापित करने के विषय में जानकारी प्रदान की गई। लालजी यादव द्वारा आनंदमय गणित को किस प्रकार आसान तरीके से पढ़ाया जाए, शिक्षकों को बताया गया। यह चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रातः 9:30 से प्रारंभ होकर शाम को 5:30 तक संचालित किया जा रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software