बलिया का रोहित पाण्डेय हत्याकांड :  एसपी ऑफिस पर युवाओं का प्रदर्शन, रखी ये मांगें

बलिया : बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय की बांसडीह कोतवाली गेट पर हुई हत्या के विरोध में सोमवार को सैकड़ों युवाओं ने एसपी आफिस पर प्रर्दशन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में युवाओं ने अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी को पत्रक देकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने, बांसडीह कोतवाल सहित सभी सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबित करने तथा रोहित पाण्डेय के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग किया।

लोगों ने चेतावनी  दिया कि तय सीमा के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। एसपी कार्यालय में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे,  राजेश पाण्डेय, प्रतुल ओझा, प्रताप पुंज पाण्डेय अंशु, मुखिया पाण्डेय आदि थे।

यह भी पढ़े - बाबू मैनेजर सिंह मैराथन में चमका जम्मू-काश्मीर का रबी, रैंकरों को पुरस्कृत प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software