- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- गरीबी और बदनसीबी से जूझ रहे परिवार के बीच 'राहत' लेकर पहुंचा बलिया का मदद संस्थान
गरीबी और बदनसीबी से जूझ रहे परिवार के बीच 'राहत' लेकर पहुंचा बलिया का मदद संस्थान
बलिया : धर्मपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर की असामयिक मौत 16 जून को हो गयी थी। महज 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले ओमप्रकाश अपने परिवार की 'दुनिया' थे। उनके जाने के बाद पत्नी व पांच नाबालिग बच्चों की जिन्दगी बेपटरी हो गयी। एक-एक दिन लाचार जिन्दगी के लिए पहाड़ लगने लगा। यह खबर सुनकर मदद संस्थान रविवार का इस बेवश परिवार की दलहीज पर पहुंचा और और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि इस पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उनके बच्चों के पठन-पाठन पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय धर्मपुरा के सहायक अध्यापक, जो मदद संस्थान के सदस्य हैं उनसे बातचीत कर बच्चों की शिक्षा पर पैनी नजर रखने किया। वहीं, मंजू देवी से कहा कि भविष्य में किसी चीज की आवश्यकता हो तो आप निश्चित रूप से मास्टर साहब के माध्यम से हम लोगों को अवगत कराएं। सहयोग के बाद मंजू देवी ने मदद संस्थान परिवार को दिल से धन्यवाद दिया। इस मौके पर अरुणेश पाठक, शशांक शेखर पांडेय, जितेंद्र उपाध्याय, शंकर प्रसाद चौरसिया, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, अध्यापक धनंजय शर्मा, मुमताज अंसारी आदि मौजूद रहे।