बलिया की 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनीं मुख्य सेविका, विधायक केतकी सिंह ने दिया नियुक्ति पत्र

बलिया समाचार: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मुख्य सेविका पद पर चयनित होने के बाद बुधवार को विकास भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

बलिया समाचार: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मुख्य सेविका पद पर चयनित होने के बाद बुधवार को विकास भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सभी को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे मुख्य सेवक पद के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा से करें।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सीयर से 6, नगरा से 7, रसड़ा से 3, चिलकहर से 3 तथा दुबहर से एक सहित कुल 20 कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। बाल विकास परियोजना सीयर की नीलम वर्मा, नीलमा देवी, प्रेम कुमारी, गीता देवी, विमला देवी, सुभावती देवी, बाल विकास परियोजना रसड़ा की शीला तिवारी, इंदु चौबे व माला पांडे, बाल विकास परियोजना नगरा की मुअली देवी, ज्ञांती सिंह, नयनशीला वर्मा . , बाल विकास परियोजना चिलकहर की आशा सिंह, शारदा देवी, लालमुन्नी देवी व उर्मिला देवी, रंजना सिंह, बाल विकास परियोजना दुबहर की पार्वती देवी, माया यादव व पूनम यादव को नियुक्ति दी गई। कार्यक्रम स्थल पर जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित बाल विकास परियोजना के मुख्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. इस मौके पर डीडीओ राजित राम मिश्र, डीपीओ के.एम पांडे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - 69000 शिक्षक भर्ती : बलिया में राज्यसभा सांसद से मिले नियुक्त अध्यापक, उठाई यह मांग

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software