बलिया: मां ने डांटा तो घर छोड़कर चली गई युवती, दो दिन बाद जनेश्वर सेतु के नीचे मिली लाश

बलिया: जिले के दुबहर स्थित जनेश्वर सेतु के नीचे बुधवार की शाम मिले युवती के शव की पहचान काशीपुर निवासी पायल पटेल के रूप में हुई.

बलिया: जिले के दुबहर स्थित जनेश्वर सेतु के नीचे बुधवार की शाम मिले युवती के शव की पहचान काशीपुर निवासी पायल पटेल के रूप में हुई. दो दिन पहले वह मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकल गई थी। पुलिस की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शव देखते ही वे रोने लगे.

सतनी सराय चौकी प्रभारी राजीव राय ने बताया कि पायल मंगलवार सुबह मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकल गई थी। परिजनों ने शाम को इसकी जानकारी दी थी. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर फोटो लेकर तलाशी ली गई। घर के आसपास लगे सीसी कैमरे की जांच की तो वह बायसी की ओर जाता दिखा।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस ने खोली 28 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

हम लोग खोजबीन कर ही रहे थे कि दुबहर थाने से सूचना मिली कि जनेश्वर मिश्र सेतु के पास एक लड़की का शव मिला है. हुलिया देखने के बाद पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया। पिता संजय पटेल ने बताया कि बेटी पढ़ाई में तेज थी। वह कंप्यूटर क्लास कर रही थी. वह छोटे बच्चों को कोचिंग भी पढ़ा रही थी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software