बलिया: गृह कलह से परेशान विवाहिता ने सरयू नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया

बैरिया, बलिया: पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने मंगलवार को जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, चांद दियर पुलिस ने स्थानीय नाविकों की मदद से विवाहिता को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा ले गए।

घटना के अनुसार, पूजा देवी (30), पत्नी महेंद्र राम, निवासी लाला टोला, सिताब दियारा (थाना रिविलगंज, छपरा, बिहार), ने जयप्रभा सेतु के पाया संख्या 6 के पास से सरयू नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना चांद दियर पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों के सहयोग से पूजा को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - बहराइच: रामगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक की हार्ट अटैक से मौत

इस दौरान विवाहिता को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे छपरा ले गए। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि विवाहिता को साधारण चोटें आई थीं, इसलिए चिकित्सीय परीक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी। परिजनों या पीड़ित की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software