बलिया : दबंगों की पिटाई से घायल युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

बताया जा रहा है कि लखनापार निवासी 18 वर्षीय देवनारायण पुत्र मुन्ना राजभर 3 मई को अन्य युवकों के साथ रामपुर कतरई गांव में एक व्यक्ति के यहां खाना बनाने गया था. इसी दौरान युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते आधा दर्जन अन्य युवकों ने मिलकर देवनारायण की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़े - बलिया : कोचिंग के लिए निकली किशोरी लापता, मां ने लिखवाया रपट

इसके बाद घायल को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन ने उसे बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस दौरान परिजनों का कहना है कि उसी समय पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस उसी समय से लीपापोती के काम में लगी हुई थी. उस समय आरोपियों को खाना देने के बाद ही छोड़ दिया गया था। परिजनों ने मांग की है कि अगर पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वे चुप नहीं बैठेंगे.

थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कुल 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software