बलिया : सेल्फी के चक्कर में रेल पुल से सरयू नदी में गिरी किशोरी, सन्न रह गई सहेली

बैरिया, बलिया : बलिया छपरा रेल खंड के बकुलहा माझी रेलवे स्टेशनों के बीच नवनिर्मित रेल पुल पर बुधवार की दोपहर बाद अपने सहेली के साथ सेल्फी लेते समय एक किशोरी सरयू नदी में गिर कर डूब गई। घटना के बाद उसकी सहेली बदहवास स्थिति में भाग कर अपने घर पहुंची और घटना से परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने इसकी सूचना माझी पुलिस को दी। माझी पुलिस घटनास्थल के निरीक्षण के बाद वापस लौट गई।

बिहार के सारण जनपद अंतर्गत छोटकी माणिकपुर गांव निवासी रमाशंकर सिंह की पुत्री रागिनी कुमारी (17) अपने गांव की एक सहेली के साथ उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सरयू नदी में बने रेल पुल पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक गिर गई। उक्त  किशोरी ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास किया था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय नविकों के सहयोग से उसे तलाशने का काम किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किशोरी का को सरयू नदी से नहीं ढूंढा जा सका है।

यह भी पढ़े - तांत्रिक के घर 25 लाख कैश संग बोरे में मिली करोड़ों की ज्वेलरी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software