बलिया: प्रधान को मिली क्लीन चिट, तीन सदस्यीय समिति भंग

बलिया: जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार लक्षकार ने बेरूआरबारी ब्लॉक के बड़सरी गांव के प्रधान बृजानंद तिवारी पर लगाए गए वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों के प्रतिबंध को हटा दिया है। साथ ही, खाता संचालन के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति को भंग कर दिया गया है। डीएम ने ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता के आरोपों को जांच में गलत पाया और प्रधान बृजानंद तिवारी को उनके कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन जारी रखने का निर्देश दिया।

शुरुआत में लगे थे वित्तीय अनियमितता के आरोप
गांव के प्रेमसागर तिवारी ने डीएम को आवेदन देकर ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि के बाद डीएम ने 10 अक्टूबर को प्रधान के खाता संचालन पर रोक लगा दी थी और जांच के लिए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।

जांच रिपोर्ट में आरोप साबित नहीं
जांच समिति ने ग्राम प्रधान, तत्कालीन सचिव और अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद, टीम ने मौके पर जाकर विकास कार्यों की जांच की। अंतिम जांच रिपोर्ट में प्रधान बृजानंद तिवारी को शासकीय धन के अपव्यय का दोषी नहीं पाया गया।

प्रधान को बहाल किया गया
अंतिम जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने बृजानंद तिवारी को सभी आरोपों से मुक्त करते हुए उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार बहाल कर दिए। इसके साथ ही, खाता संचालन के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति को भंग कर दिया गया।

संगठन की बधाई बैठक
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बृजानंद तिवारी को क्लीन चिट मिलने पर संगठन के सदस्यों ने बुधवार को बैठक कर उन्हें बधाई दी। बैठक में राम भवन यादव, अरुण यादव, ओम प्रकाश पांडेय, चित्रेश्वर तिवारी, नागेंद्र प्रताप सिंह, राघव, अनिल यादव, राजेश तिवारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इस फैसले से प्रधान समर्थकों में खुशी की लहर है, और उन्होंने डीएम के निर्णय का स्वागत किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त मेंबांटेंगी राशन
  प्रयागराज: 13 जनवरी से शुरु हो जाने वाले विशाल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन दिक्क़त नही होगी।
Barabanki Accident : डंपर की टक्कर से हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, लगा लंबा जाम
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में फायरिंग: ICU के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन पर गिरी बुलेट, मची अफरातफरी, अज्ञात पर FIR दर्ज
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software