बलिया पुलिस को मिली सफलता: चोरी की दो बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

Ballia News: अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरेशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा पुलिस टीम को सफलता मिली है.

Ballia News: अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरेशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा पुलिस टीम को सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आदेश से उपनिरीक्षक अमरजीत यादव मय हमराह। उमेश कुमार, कॉमरेड जब अपाचे मोबाइल के कर्मचारी हेड कॉमरेड अजीत सिंह के साथ चन्द्रशेखर आज़ाद चौराहे पर मौजूद थे। पंकज पांडे कं.चंद्रशेखर आजाद, अजय कुमार सरोज के साथ चौराहे पर आये।

पुलिस बल के सभी लोग क्षेत्र में हो रही चोरी व अपराध पर रोक लगाने की बात कर कटुरा मोड़ गये. वे वहां संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार व्यक्ति सिधागर घाट की ओर से आया और कटौरा मोड़ से तिराहीपुल की ओर जाने के लिए मुड़ा। बाइक की रोशनी में पुलिसवालों को देख वापस भागना चाहा, लेकिन लड़खड़ा कर गिर गये. रसड़ा पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बलवंत कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार (निवासी चन्द्रवार, थाना नगरा) बताया।

यह भी पढ़े - सनबीम बलिया में राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2024 : नामचीन साहित्यकारों, कवियों और अतिथियों ने दर्ज कराई उपस्थिति

बताया कि मेरे पास जो बाइक है वह चोरी की है. मैं उसी डर के मारे भाग रहा था. रजि. संख्या यूपी 54 एम 5895 ग्लैमर ब्लैक रेड रंग की मिली, जिसे मोबाइल एप पर चेक किया गया तो गाड़ी मालिक का नाम फेकू सिंह यादव पुत्र दलसिंगार सिंह यादव निवासी सहाददपुरा मऊ निकला। गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी के दौरान 12 बोर का एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, उसके पास मौजूद व्यक्ति की निशानदेही पर एक अन्य बाइक यूपी 60 एच 1804 हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बरामद की गई, जिसे मोबाइल ऐप पर चेक किया गया तो वाहन मालिक का नाम कन्हैया प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद पाया गया। रसड़ा बलिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद चोरी की बाइक को धारा 41, 411, 414 आईपीसी के तहत तथा बरामद पिस्टल व कारतूस को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पाबंद कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेजा गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software