बलिया पुलिस को मिली सफलता: चोरी की दो बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह की टीम को सफलता मिली है.

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह की टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

कार्रवाई करते हुए टीम के उपनिरीक्षक अमरजीत यादव मय फोर्स दिव्यांशु सिंह पुत्र दामोदर सिंह (निवासी कैलीपाली, रसड़ा, बलिया), रिशु सिंह पुत्र संतोष सिंह व विनय कुमार सिंह पुत्र स्व. महतवार चट्टी के पास से अजय कुमार सिंह (निवासी महतवार, रसड़ा, बलिया) को चोरी की दो बाइक, पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामदगी के आधार पर रसड़ा पुलिस ने धारा 41, 411, 413, 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरजीत यादव, हेड कां. उमेश कुमार, का.अजीत सिंह एवं का.मानस सिंह ने भाग लिया।

यह भी पढ़े - बलिया में सात गोवंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software