बलिया पुलिस को मिली कामयाबी दो बेटों के साथ मां गिरफ्तार, ये है वजह

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में सोमवार को अपराध पर नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है.

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में सोमवार को अपराध पर नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है. प्रभारी निरीक्षक रसड़ा हिमेंद्र सिंह माई फोर्स ने रसदा कोतवाली में धारा 498ए, 304बी आईपीसी व 3/3 दर्ज की है। चार डीपी एक्ट में वांछित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

वादी ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी अपनी पुत्री दिनेश सिंह पुत्र से विवाह किया है। उमाशंकर सिंह के साथ किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही वादी की बेटी सू को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी दौरान वादी की पुत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। इसके बाद वादी दिनेश सिंह मृतका सास संध्या देवी पत्नी स्व. उमाशंकर सिंह, बहनोई गणेश सिंह पुत्र श. उमाशंकर सिंह, बहनोई उमेश सिंह, पुत्र श्री। उमाशंकर सिंह और भाभी रीना सिंह ने पत्नी हरेंद्र सिंह के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने और फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 498ए, 304बी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़े - तीन फेरों के लिए होगा छपरा-नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचालन, देखें पूरा शेड्यूल

इसी क्रम में रसड़ा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मृतका के पति दिनेश सिंह व देवर गणेश सिंह व सास संध्या देवी को गिरफ्तार कर चालान न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह, का. अजय कुमार व पवन कुमार वर्मा व महिला सह. वंदना मिश्रा व नेहा सिंह शामिल रहीं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software