Ballia News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

Ballia News : शहर से सटे पटखौली गांव के पास शनिवार को बलिया-सुखपुरा मार्ग पर खड़े रूई लदे कंटेनर (ट्रक) में हाईटेंशन विद्युत तार से आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के चमन सिंह बाग रोड निवासी आनंद प्रकाश की देवकली चट्टी पर दुकान है। देवकली गांव में गोदाम है। वह रुई के थोक विक्रेता हैं। प्रत्येक हफ्ते कोलकाता से ट्रकों में रुई लादकर मांगते हैं। शहर में विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करते हैं। शनिवार को ट्रक रुई लादकर कोलकाता से देवकली मोड़ पहुंचा। इसी दौरान एचटी लाइन के संपर्क में आने से उसमें आग लग गई। वहीं, ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़े - बदायूं: नौजवानों को अपने साथ जोड़ रहा सटोरिया गैंग, पूर्व मंत्री ने एसएसपी को पत्र लिखकर की ये मांग

सूचना मिलते ही हनुमानगज चौकी इंचार्ज पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घंटों बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर यातायात बाधित रहा।कानपुर निवासी ड्राइवर ओम बाबू ने बताया कि एचटी लाइन का तार काफी नजदीक होने से और गाड़ी की ऊंचाई ज्यादा होने से करंट संपर्क में आ गया। संयोग अच्छा था गाड़ी से कूद गया। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software