- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: उस्ताद जाकिर हुसैन के तबला वादन को श्रद्धांजलि, संगीत जगत में अमिट छाप
Ballia News: उस्ताद जाकिर हुसैन के तबला वादन को श्रद्धांजलि, संगीत जगत में अमिट छाप
बलिया: संस्कार भारती एवं पं. केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय ने की।
डॉ. आग्नेय ने कहा, "उस्ताद जाकिर हुसैन ने तबला वादन के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की। उनके असमय निधन से संगीत प्रेमी गहरे शोक में हैं। उन्होंने तबले को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई और उनका जाना संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।"
शोक सभा में हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं में निर्गुण गीत प्रस्तुत कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। गीतों का निर्देशन पंडित राजकुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में शिवम मिश्र, आकाश मिश्र, कृष्ण वर्मा, शिवाजी दिक्षित, ताराचंद प्रसाद, राकेश कुमार गुप्त, विशाल यादव, विनीत, सूर्य प्रताप, शशिकांत राय, जयप्रकाश, बृजेश, वैष्णवी, रानी, आरती, प्रतिभा त्रिपाठी, मान्या राय, राहुल कुमार, सात्विक आर्यन, विपुल ठाकुर, नीरज यादव समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
तबला वादन के माध्यम से आकाश मिश्र ने उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अमूल्य धरोहर को याद किया। सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।