Ballia News: पत्रकार के घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के संदवापुर में मंगलवार की रात भीषण चोरी से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी.

बलिया: जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के संदवापुर में मंगलवार की रात भीषण चोरी से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है. तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी ने कई पुलिस टीमें गठित कर जल्द चोरी का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं।

संदवापुर निवासी पत्रकार जीतेंद्र राय के परिवार के सदस्य मंगलवार की रात भोजन के बाद घर के अंदर गहरी नींद में सो रहे थे। उसी समय रात में किसी समय चोर आये और बाहर स्थित पुराने शौचालय की छत के सहारे चढ़कर घर में घुस गये। इस दौरान एक कमरे में रखे गोदरेज के अलमीरा को खोलकर उसमें रखे 19 हजार रुपये नकद समेत 10 भर सोने के आभूषण लेकर खिड़की खोलकर आराम से निकल गये।

यह भी पढ़े - बलिया के इस गांव में हुआ चोर-चोर का शोर, ग्रामीणों ने किया घेराबंदी ; फिर...

परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी तब हुई जब आधी रात में अचानक जितेंद्र राय की पत्नी की आंख खुली और अंदर के सभी बल्ब बुझे हुए देखे. बल्ब बुझने से किसी अनहोनी की आशंका के चलते वह उस कमरे में गई तो अलमारी का दरवाजा खुला देख सन्न रह गई। कुछ देर बाद जब उसने अलमारी के अंदर देखा तो उसमें रखे उसके और उसके भाई की पत्नी के सारे गहने और नकदी गायब थे। यह देख वह रोने लगी और तुरंत अपने पति जीतेंद्र राय को जगाया और पूरी बात बतायी तो वह भी हैरान रह गये. गया। बाद में आसपास देखा तो एक खाली बैग पड़ा मिला।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software