- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया शहर में कपड़े की बड़ी दुकान में लगी आग पर पाया गया काबू
Ballia News: बलिया शहर में कपड़े की बड़ी दुकान में लगी आग पर पाया गया काबू
Ballia News : शहर के गुरूद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में सोमवार की शाम पटाखे की चिंगारी से लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। घटना में गोदाम समेत शोरूम में रखे लाखों का रेडिमेड गारमेंट व कीमती साड़ियां जलकर राख हो गईं। कुछ ही देर आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और समूचे मकान को आगोश में ले लिया। मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और दर्जन भर से अधिक जवान आग बुझाने में जुट गए। हालांकि पुलिस की तत्परता से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली के गुरुद्वारा रोड स्थित कपड़े की काफी बड़ी दुकान है। आग थर्ड फ्लोर पर लगी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया गया है। आग कैसे लगी जांच के बाद पता चलेगा।