Ballia News: बलिया में शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने पेश की अनोखी मिसाल, आप भी जानें पूरी कहानी

बलिया: जिले के नगरा बाजार में एक बारात में जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन ने पीपल का पेड़ लगाकर अनोखी मिसाल पेश की. इतना ही नहीं.

बलिया: जिले के नगरा बाजार में एक बारात में जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन ने पीपल का पेड़ लगाकर अनोखी मिसाल पेश की. इतना ही नहीं, नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की हर सालगिरह पर एक पीपल का पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया. इस प्रकार सात फेरों और सात वचनों में यह आठवां वचन भी जुड़ गया।

जैसे ही दूल्हा-दुल्हन ने पौधारोपण किया तो सैकड़ों बारातियों और घरातियों की तालियां गूंज उठीं। दूल्हा-दुल्हन की इस सोच की हर तरफ सराहना हो रही है. पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य के लिए सारथी सेवा संस्थान प्रेरक बना। संस्थान के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार तिवारी की बहन निक्की तिवारी की बारात बुधवार की रात आयी थी.

यह भी पढ़े - JNCU में 'नारी सशक्तिकरण' पर काव्यपाठ : सायबा, प्राची, रुखसार और विनीता ने मारी बाजी

मंच से नीचे उतरते समय इस जोड़े ने पौधे लगाए

जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन ने पौधे लगाने की इच्छा जताई। फिर क्या था, सारथी सेवा संस्थान के सदस्यों ने तत्काल पीपल का पौधा उपलब्ध कराया। नवविवाहितों ने मंच से नीचे उतरते समय पौधे लगाए। साथ ही दोनों ने पौधे की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।

मौके पर मौजूद सारथी सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव कुमार गिरि ने कहा कि हर गांव पीपल अभियान के तहत हमारा प्रयास रहेगा कि जब भी कोई शादी हो तो दूल्हा-दुल्हन वहां एक पौधा अवश्य लगाएं.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software