Ballia News: पीड़ित किसान गंगा कटान को लेकर पहले से ही परेशान हैं

बलिया: अपने अस्तित्व की चिंता करो। विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य किया गया है लेकिन गंगा अब भी गांव की ओर मुड़ रही है।

बलिया : मानसून और बाढ़ आने में अभी समय है, लेकिन कटाव से प्रभावित गांवों के लोगों के माथे पर चिंता और पसीने की लकीरें साफ नजर आ रही हैं. शाहपुर बभनोली, इच्छा चौबे के पूरे गांव के लोग एक बार फिर गंगा के कटाव को लेकर चिंतित हैं. शाहपुर बभनौली अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है वहीं गंगा कटान इच्छा चौबे के पूरे गांव के पास पहुंच गई है.

विकासखंड सोहांव का ऐसा गांव जहां आजादी के बाद इस गांव में अवध लाइब्रेरी खोली गई। छात्र जीवन में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी इसी गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वामी ओंकारानंद के यहां कई दिन गुजारा करते थे। गंगा का कटाव 1982 से शुरू हुआ। गांव को बचाने के लिए शाहपुर बभनौली गांव के घर के जमीनी नलकूप को गंगा में मिला दिया, लेकिन गंगा का कटाव जारी रहा। इस गांव के लोगों का पलायन होता रहा। 250 घरों वाले इस गांव में अब सिर्फ 50 घर ही बचे हैं जो कटाव की कगार पर हैं.

यह भी पढ़े - बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार

जैसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ने लगता है इस गांव के लोगों की धड़कनें भी बढ़ने लगती हैं। गंगा कटनी अब इच्छा चौबे के पूरे गांव की ओर मुड़ गई है। गंगा का कटाव इस गांव के करीब पहुंच गया है। गांव के महंत शर्मा उर्फ मौनी बाबा ने प्रशासन से इस गांव को बचाने की गुहार लगाई है. इसके बाद कटाव रोधी कार्य किए गए, लेकिन पिछले साल बाढ़ के दौरान बड़े पैमाने पर उपजाऊ भूमि गंगा में विलीन हो गई। इस साल भी इस गांव के लोगों को कटाव का डर सता रहा है।

हालांकि बरिया थम्हनपुरा मार्ग को गंगा कटाव से बचाने के लिए कहीं-कहीं बोल्डर गिराकर कटाव रोधी कार्य चल रहा है. वहीं, कटान के मुहाने पर बसे शाहपुर बभनोली गांव के लोग भी बाढ़ को लेकर परेशान हैं.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software