- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पीड़ित किसान गंगा कटान को लेकर पहले से ही परेशान हैं
Ballia News: पीड़ित किसान गंगा कटान को लेकर पहले से ही परेशान हैं
बलिया: अपने अस्तित्व की चिंता करो। विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य किया गया है लेकिन गंगा अब भी गांव की ओर मुड़ रही है।
बलिया : मानसून और बाढ़ आने में अभी समय है, लेकिन कटाव से प्रभावित गांवों के लोगों के माथे पर चिंता और पसीने की लकीरें साफ नजर आ रही हैं. शाहपुर बभनोली, इच्छा चौबे के पूरे गांव के लोग एक बार फिर गंगा के कटाव को लेकर चिंतित हैं. शाहपुर बभनौली अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है वहीं गंगा कटान इच्छा चौबे के पूरे गांव के पास पहुंच गई है.
जैसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ने लगता है इस गांव के लोगों की धड़कनें भी बढ़ने लगती हैं। गंगा कटनी अब इच्छा चौबे के पूरे गांव की ओर मुड़ गई है। गंगा का कटाव इस गांव के करीब पहुंच गया है। गांव के महंत शर्मा उर्फ मौनी बाबा ने प्रशासन से इस गांव को बचाने की गुहार लगाई है. इसके बाद कटाव रोधी कार्य किए गए, लेकिन पिछले साल बाढ़ के दौरान बड़े पैमाने पर उपजाऊ भूमि गंगा में विलीन हो गई। इस साल भी इस गांव के लोगों को कटाव का डर सता रहा है।
हालांकि बरिया थम्हनपुरा मार्ग को गंगा कटाव से बचाने के लिए कहीं-कहीं बोल्डर गिराकर कटाव रोधी कार्य चल रहा है. वहीं, कटान के मुहाने पर बसे शाहपुर बभनोली गांव के लोग भी बाढ़ को लेकर परेशान हैं.