Ballia News: गोआश्रय का 'सच' देखने पहुंचे एसडीएम, मिला खामियों का अम्बार

बैरिया, बलिया : उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बुधवार को गोआश्रय केन्द्र भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया। गोआश्रय की स्थिति देख एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। पशु आश्रय स्थल के प्रांगण में साफ-सफाई का अभाव था। बदबू आ रही थी। पशुओं को देख कर ऐसा लग रहा था कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है। सम्पूरक आहार समाप्त था।

गोआश्रय केन्द्र पर लगा समरसेबल खराब पाया गया, जिससे पशुओं के लिए शुद्ध जल की दिक्कत देखने को मिली।एसडीएम ने तत्काल मिस्त्री बुलाकर समरसेबल ठीक कराने को कहा। संचालक का कहना था कि शासन से हर रोज एक पशु को खिलाने के लिए सिर्फ 30 रुपये मिलता है, इसमें क्या हो सकता है। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित संचालक, पशु चिकित्सक लालजी यादव को निर्देशित किया कि पशुओं का समुचित ख्याल रखा जाय।

यह भी पढ़े - Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software