Ballia News: दुबहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कमीशन के चक्कर में मरीजों का शोषण किया जा रहा है

दुबहड़, बलिया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कमीशन के चक्कर में डॉक्टरों और आशा बहुओं के बीच आए दिन मारपीट होती रहती है।

दुबहड़,बलिया: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कमीशन के चक्कर में डॉक्टरों और आशा बहुओं के बीच आए दिन मारपीट होती रहती है। एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं. आलम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष चिकित्सक पर दुबहड़ की आशा बहुओं ने आरोप लगाया है कि वह मरीजों पर अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और विभिन्न प्रकार की जांच के लिए कमीशन की दुकान पर जाने का दबाव बनाते हैं।  

उनके अनुसार मरीज को दुकानदार के यहां ले जाकर जांच आदि करायी जाती है, जिसमें डॉक्टर या अन्य कर्मियों को दुकानदार द्वारा एक निश्चित कमीशन उपलब्ध कराया जाता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छवि जनता के बीच दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। वहीं आशा बहू रानी देवी व मंजू देवी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक दुबहड़ को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आयुष डॉक्टर मोहम्मद आसिफ बाहर से महंगी दवाओं के साथ-साथ आशा बहुओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं.तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया जाता है। इस संबंध में दुबहड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि पूरा खेल कमीशन का है। मामला मेरे संज्ञान में आया है, मैं मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।

यह भी पढ़े - बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software