Ballia news: मंत्री दयाशंकर ने किया बलिया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, शिकायत मिलने पर जताई नाराजगी

Ballia news: बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं.

Ballia news: बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का जायजा लेते हुए वहां भर्ती एक-एक मरीज का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने कई मरीजों की शिकायत मिलने पर नाराजगी जताते हुए सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह को आवश्यक निर्देश दिए.

मंत्री ने वार्ड में लगे पंखे की हालत देख तुरंत बदलने के निर्देश दिए. कहा कि मेरे फंड से पैसे लेकर वार्डों में पंखे व कूलर की तत्काल व्यवस्था की जाए। डॉक्टर व स्टाफ मरीजों का इलाज अच्छे से करते हैं। शासन की ओर से जो भी व्यवस्था उपलब्ध हो रही है वह उपलब्ध करायी जाये. मंत्री ने सीएमएस को मरीजों की बेडशीट आदि समय पर बदलने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़े - 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा बलिया महोत्सव, दिखेगा संस्कृति और विरासत का अद्भुत संगम ; परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। बाहर से ही दवाएं तभी लिखें जब मरीजों के लिए यह बहुत जरूरी हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, मंत्री को अपने बीच पाकर मरीजों ने कई चीजों में सुधार के सुझाव भी दिए, जिस पर उन्होंने तत्काल पहल करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मी आदि मौजूद रहे।

प्रतीक्षालय व कैंटीन बनाने का आश्वासन- मंत्री दयाशंकर सिंह ने अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को बेहतर सुविधा देने के लिए परिसर में प्रतीक्षालय व कैंटीन बनाने का आश्वासन दिया. वेटिंग रूम में मरीजों के परिजन दिन में रुक सकेंगे और रात में आराम भी कर सकेंगे। कैंटीन की व्यवस्था होगी, जिससे उन्हें जलपान आदि के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने ट्रॉमा सेंटर के पीछे खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण कर स्थान का निर्धारण किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software