Ballia News : गैर इरादतन हत्या में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

Ballia News : इंजेक्शन लगाने के बाद किशोर की मौत मामले में मनियर थाना पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 105 बीएनएस व 15 (3) इंण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 में पाबंद कर आरोपी डॉ. फिरोज पुत्र सब्बीर अहमद (निवासी : मनियर सदर बाजार, थाना मनियर, बलिया) को चालान न्यायालय भेज दिया। 

वादी मुकदमा मृत किशोर अंश रावत (13) की मां सविता ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बेटे को सर्दी-खांसी होने पर नजदीकी डॉक्टर फिरोज पुत्र मो. सब्बीर अहमद (निवासी मनियर सदर बाजार) के पास लेकर गयी थी, जहां पर डाक्टर फिरोज द्वारा इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगाते ही मेरे लड़के के मुंह से झाग निकलने लगा और उसका शरीर पीला होने लगा। फिरोज ही मेरे बेटे को पीएचसी मनियर लेकर गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Barabanki News: महिला के साथ टप्पेबाजी, बिहार की दो शातिर गिरफ्तार

तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 105 बीएनएस व 15 (3) इंण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 पंजीकृत कर आरोपी फिरोज पुत्र सब्बीर अहमद को मनियर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशान देही पर एक सीरिंज मय नीडिल व एक खाली खोखा मोनोसेफ 500 एमजी बरामद किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, कां. रविशंकर पटेल, संजय कुशवाहा व हेड कां. सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software