Ballia News Hindi: बलिया पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, तीन गाड़ियां बरामद

Ballia News Hindi: बैरिया पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक चोरी की ट्रक, एक इको वैन और एक बाइक के अलावा पिस्तौल कारतूस बरामद किया है।

Ballia News Hindi: बैरिया पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक चोरी की ट्रक, एक इको वैन और एक बाइक के अलावा पिस्तौल कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी की दो घटनाओं का अनावरण किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के खिलाफ धारा 41 सीआरपीसी, धारा 379, 411, 413, 420, 468 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह व अपराध निरीक्षक राजीव कुमार मय फोर्स द्वारा दर्ज चोरी की तीन घटनाओं का घटनास्थल भोले नाथ फिलिंग स्टेशन टोला शिवन राय पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया. इसमें सफेद रंग की ईको फोर व्हीलर गाड़ी पर सवार कुछ लोग ट्रक संख्या यूपी 60 टी 1646 को चोरी कर बिहार प्रांत की ओर ले जाते दिख रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ लोग अपाचे गाड़ी से भी थे।

यह भी पढ़े - बलिया जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने शिक्षामित्रों से किया बड़ा आह्वान, बोले...

मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया दल-बल व मुखबिर खास (बाबू का भटकन, थाना आंदर, जिला सिवान बिहार) के साथ जा रहे थे, तभी मदेशिलापुर मोड़ बाबू के पास एक सफेद रंग की ईको कार नंबर डब्लूबीवाई आती दिखी. भटकन. 9631 आता दिखायी दिया। मुखबिर की पहचान बताने के बाद पुलिस टीम ने उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया. यह देख कार में बैठे दोनों लोगों ने कार छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन एक शख्स को पकड़ लिया गया. दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम संतोष साह पुत्र राजपति साह (निवासी बाबू के भटकन, जिला सिवान बिहार) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल समेत 03 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. गाड़ी के अंदर से गाड़ियों के ताले तोड़ने से संबंधित औजार और चाबियों का गुच्छा भी बरामद किया गया। उन्होंने फरार व्यक्ति का नाम कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह बताया। पूछताछ में बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है, जिसमें गोलू सिंह, वीरू यादव, चंद्रभूषण सिंह, शशिरंजन तिवारी, चंदन यादव, कमलेश साह, दीपक व राजेश यादव शामिल हैं.

हम सब मिलकर अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। यह ईको वैन गाड़ी भी चोरी की है, जिसे हम लोगों ने मिलकर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया से चुराया था। वहीं, 26/27 जून 2023 की रात में दुबे ने एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 65 एटी 2883 था, को छपरा थाना बैरिया से चोरी कर लिया था, जिसे हमने मुकेश सिंह निवासी पटना बिहार को रुपये में बेच दिया था. 1.5 लाख. पैसा आपस में बांट लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 03/04 जुलाई 2023 की रात्रि में सिवान टोला बलिया पेट्रोल टंकी के पास से एक ट्रक क्रमांक यूपी 60 टी 1646 चोरी हो गयी थी, जिसे हम बेचने जा रहे थे। हमारे गिरोह के अन्य 07 लोग भी ट्रक को बेचने के लिए ले जा रहे हैं।

ट्रक को बेचने जा रहे गिरोह के अन्य लोगों में गिरफ्तार अभियुक्त संतोष साह द्वारा बताए गए स्थान बहदग्राम प्रतापपुर ईंट भट्ठा के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक पर सवार दो लोगों में चंद्रभूषण सिंह पुत्र जितेंद्र शामिल थे। सिंह (निवासी छित्तनपुर, थाना असांव, जिला सिवान, बिहार) और चंदन यादव पुत्र विजयधर यादव (निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार) को पकड़ लिया गया। वहीं अपाची बाइक पर सवार शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी (निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सीवान बिहार) को भी पकड़ लिया गया, जबकि अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

तलाशी के दौरान अभियुक्त चंद्रभूषण सिंह के पास से एक पिस्तौल व 315 बोर के दो जिंदा कारतूस तथा 40,200 रुपये नकद बरामद किये गये. शशिरंजन तिवारी के पास से एक पिस्तौल और 315 बोर का 02 जिंदा कारतूस और कुछ पैसे भी बरामद किये गये. 03/04 जुलाई 2023 को सिवान टोला से चोरी हुई ट्रक यूपी 60 टी 1646 और एक अपाची बाइक भी बरामद की गई।

 गिरफ्तार आरोपी

 1.संतोष शाह पुत्र राजपति शाह निवासी बाबू के भटकन थाना आंदर जिला सिवान बिहार।

 2. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जीतेन्द्र सिंह निवासी छित्तनपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार।

 3. शशिरंजन तिवारी पुत्र परमहंस तिवारी निवासी बेलऊ थाना दरौली जिला सिवान बिहार।

 4. चंदन यादव पुत्र विजयधर यादव निवासी बलुआ मठिया थाना दरौली जिला सिवान बिहार।

फरार आरोपी

1.भोलू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी मनिया थाना असावां जिला सिवान बिहार।

2.बीरू यादव पुत्र अज्ञात निवासी पिपराइच थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर।

3. कमलेश शाह पुत्र राजपति शाह निवासी बाबू के भटकन थाना आंदर जिला सिवान बिहार।

4. दीपक पुत्र अज्ञात निवासी कटवार थाना असाव जिला सिवान बिहार।

5. राजेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुर थाना असांव जिला सिवान बिहार।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर लाल मोहन, गुरु प्रसाद सिंह चौकी प्रभारी चांददियर, हेड कां. विशाल यादव, अभिषेक सिंह और विनय चौबे, कॉमरेड. पुनीत चौरसिया, धर्मेंद्र वर्मा, अभय वर्मा, विश्वविजय सिंह, मनीष शुक्ला, चंदन रजक व पवन सोनी शामिल थे.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software