Ballia News : तहरीर बदलवाने की सूचना पर थाने पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह

बैरिया, बलिया : सोमवार की शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के असफल प्रयास के मामले में बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा पीड़िता की तहरीर बदलवाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता व पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने दर्जनों समर्थकों के साथ थाने में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। फोन पर पुलिस अधीक्षक से बात की। इसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज किया।

पूर्व विधायक ने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा योगी जी की सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर है, किंतु बैरिया कोतवाल ने अपने मनमानी आचरण के चलते एजेंडे को तार तार कर दिया। अपराधियों को बचाने के लिए अपने निहित स्वार्थ बस तहरीर को बदलवा गया था। मुझे जानकारी हुई तो मैं सैकड़ो लोगों के साथ थाने पहुंचा, तब मुकदमा दर्ज हो सका।

यह भी पढ़े - स्कूल के सामने शिक्षक ने बचाया तो घर में घुसकर की छात्रा से छेड़छाड़

मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी का प्रयास तेज
बैरिया क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा कट्टे के बल पर सोमवार की शाम झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का असफल प्रयास उस समय किया गया, जब वह डेयरी पर दूध लाने जा रही थी। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। प्रकरण में किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 474, 351 (3) बीएनएस 9 जी 10 पाक्सो एक्ट के तहत अश्वनी यादव उर्फ सनी पुत्र अजीत यादव (निवासी चांदपुर) व अमित यादव पुत्र सत्यनारायण यादव (निवासी शुभनथही) पर दर्ज किया है। पूछने पर कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software