- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव लेकर घूमते रहे परिजन, जानें पूरा मामला
Ballia News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव लेकर घूमते रहे परिजन, जानें पूरा मामला
Ballia News: बलिया के नगरा बाजार में मंगलवार की दोपहर 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गयी.
Ballia News: बलिया के नगरा बाजार में मंगलवार की दोपहर 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले भी वहां पहुंच गये. विवाहिता के परिजन शव लेकर देर रात तक निजी अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे। पुलिस के दबाव पर शव घर ले आये। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नगरा को दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाने के लिए विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया। फिर परिजन बोलेरो से शव लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. विवाहिता की मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। विवाहिता के मायके वालों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।