Ballia News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक रेफर

सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गाजीपाकड़ गांव में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के खूनी संघर्ष में लगभग एक दर्जन महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार गाजीपाकड़ गांव निवासी शैलेश उर्फ गुड्डू पुत्र दिलीप राम अपनी ई-रिक्शा लेकर घर जा रहा था। तभी गांव के ही ललिता देवी पत्नी अवधेश राम के खेत में लगे गोभी अन्य सब्जी की फसल पर ई-रिक्शा चला गया। इसके बाद ललिता देवी व शैलेश में तू तू मैं मैं हुई, जो कुछ देर में शांत हो गई। लोगो ने बताया कि अवधेश राम अपने परिवार के साथ घर के आंगन में बैठा था, तभी दूसरे पक्ष से जवाहर राम के साथ कुछ लोग लाठी, डंडे, फावड़ा से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े - UP ही नहीं अब महाराष्ट्र में भी CM योगी का जलवा! गली-गली में लगा यह पोस्टर...

जिसमें एक पक्ष के अवधेश राम 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी अवधेश राम, पुनीता 18 वर्ष पुत्री राजकुमार, अखिलेश 16 वर्ष पुत्र अवधेश राम, रंजना 14 वर्ष पुत्री अवधेश राम तथा दूसरे पक्ष से उषा देवी 50 वर्ष पत्नी विजय लाल, अमरेश राम 23 वर्ष पुत्र जवाहर राम घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचा गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उषा, पुनिता, अखिलेश, रंजना, ललिता, अवधेश, अमरेश सहित सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा चंद्रप्रकाश कश्यप ने बताया कि गांव में दो पक्षो में मारपीट की घटना हुई है। अभी तक पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software